Posts

Showing posts from September, 2019

‘व्रतराज' शारदीय नवरात्र को कहा जाता है

Image
 ‘व्रतराज' शारदीय नवरात्र को कहा जाता है ओके न्यूज़ (रवि पंडित ) :सनातन धर्म में नवरात्र की मान्यता युगों-युगों से कायम है और पूरे वर्ष में 40 नवरात्र का उल्लेख उपलब्ध होता है। इनमें *पांच नवरात्र आज भी भारतीय समाज में प्रचलित हैं, जिसमें से शारदीय नवरात्र को सर्वाधिक सिद्धिदायक माना गया है, इसी वजह से इसे व्रतराज भी कहा जाता है। मान्यता के अनुसार प्रथम चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से नवमी तिथि तक वासंतिक नवरात्र, दूसरा आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से नवमी तिथि तक गुप्त नवरात्र, तीसरा आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक शारदीय नवरात्र, चौथा पौष मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक पौष्य नवरात्र और पांचवां माघ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से नवमी तिथि तक माघ नवरात्र। लेकिन इन नवरात्रों में वासंतिक नवरात्र और शारदीय नवरात्र का विशेष मान है। इन दोनों में भी शारदीय नवरात्र को सबसे अधिक सिद्धिदायक माना गया है। मानव जीवन के सर्वांगीण विकास व तमाम तरह के कष्ट की मुक्ति और सफल जीवन का पाठ पढ़ाने वाले ...

क्यों मनाते है नवरात्रि

Image
क्यों मनाते है  नवरात्रि नवरात्रि   एक हिंदू पर्व है। नवरात्रि एक   संस्कृत   शब्द है , जिसका अर्थ होता है ' नौ रातें ' । इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान , शक्ति / देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। दसवाँ दिन   दशहरा   के नाम से प्रसिद्ध है। नवरात्रि वर्ष में चार बार आता है।   पौष ,  चैत्र , आषाढ , अश्विन   प्रतिपदा से नवमी तक मनाया जाता है। नवरात्रि के नौ रातों में तीन देवियों -   महालक्ष्मी , महासरस्वती या   सरस्वती   और   दुर्गा   के नौ स्वरुपों की पूजा होती है जिन्हें   नवदुर्गा   कहते हैं। इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान , शक्ति / देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है।   दुर्गा   का मतलब जीवन के   दुख कॊ हटानेवाली   होता है। नवरात्रि एक महत्वपूर्ण प्रमुख त्योहार है जिसे पूरे   भारत   में महान उत्साह के साथ मनाया जाता है। नौ देवियाँ है  :- ·          शैलपुत्री  - इसका अर्थ- पहाड़ों की पुत्री होता है। ·  ...

इसके चलते हुआ वेणु माधव का निधन

Image
साउथ फिल्‍मों के सुपरस्‍टार कॉमेडियन/एक्‍टर वेणु माधव का अचानक तबियत खराब होने के चलते निधन हो गया है। परिवार के लोगों ने इस बात की पुष्टि की है। वेणु माधव ने 150 से ज्‍यादा तेलुगू और तमिल फिल्‍मों में अभिनय किया है। वह अभी सिर्फ 39 वर्ष के थे। साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री की आमतौर पर हर तीसरी फिल्‍म में वेणु माधव को एक्टिंग करते देखा जा सकता है। वेणु का जन्‍म आंध्र प्रदेश के नालागोंडा जिले में कोडड गांव में हुआ था। वेणु ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत 1997 में फिल्‍म संप्रदायम और मास्‍टर से की थी। इसके बाद वह लगातार कई फिल्‍मों में नजर आए। वेणु ने हंगामा, भूकैलास और प्रेमाभिशेकम में बतौर हीरो अभिनय किया। वेणु ने 150 से ज्‍यादा तेलुगू और तमिल भाषा की फिल्‍मों में काम किया है। वेणु माधव की 24 सितंबर को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद दोबारा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबियत को देखते हुए चिकित्‍सकों ने उन्‍हें आईसीयू में लाइफ सपोर्ट पर रखा था। चिकित्‍सकों ने 25 सितंबर बुधवार दोपहर को बताया कि वेणु माधव का निधन हो गया है। वेणु के निधन की खबर से साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री सदमे में है। ...

35 साल पुराने बैंक को ले डूबा एक खाता ,जानें, PMC बैंको को कैसे

Image
35 साल पुराने बैंक को ले डूबा एक खाता ,जानें, PMC बैंको को कैसे  हाइलाइट्स बैंक का हाउसिंग डिवेलपमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड पर 2,500 करोड़ रुपये का लोन बकाया दिवालिया हो चुकी कंपनी पर बकाये इस लोन को बैंक ने गाइडलाइंस के बावजूद एनपीए में नहीं डाला था हाउसिंग डिवेलपमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रवक्ता ने इस पर कोई टिप्पणी करने से किया इनकार ओकेन्यूज़ मुंबई (प्रशांत सिंह ) भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। अब बैंक किसी ग्राहक को नया लोन जारी नहीं कर पाएगा। यही नहीं आरबीआई ने ग्राहकों के लिए भी सिर्फ एक हजार रुपये निकालने की ही सीमा तय कर दी है। इसके चलते कस्टमर्स को भी बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। आरबीआई ने बैंक पर 6 महीने प्रतिबंध लगाने की कोई वजह नहीं बताई थी, लेकिन हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर के मुताबिक महज एक खाते के चलते बैंक को इस संकट का सामना करना पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक बैंक का रियल एस्टेट फर्म हाउजिंग डिवेलपमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड पर 2,500 करोड़ रुपये ...

हो जाएं सतर्क ,भागदौड़ भरी जिंदगी में दिल का भी रखना होगा ख्याल

Image
हो जाएं सतर्क , भागदौड़ भरी जिंदगी में दिल का भी रखना होगा   ख्याल विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, हृदय संबंधित रोगों की वजह से विश्व में होने वाली मौतों के तीन चौथाई मामले निम्न और मध्यम आय वाले देशों से सामने आते हैं। भारत भी ऐसे ही देशों में आता है। पिछले 25 वर्षों के दौरान भारत के हर राज्य में हृदय संबंधी बीमारियों के मामले 50 फीसद से ज्यादा बढ़े हैं।  पिछले माह प्रतिष्ठित जर्नल द लैंसेट ने हृदय रोग (सीवीडी) से ग्रसित ईरानी वयस्कों पर पॉलीपिल टेबलेट (एस्पिरिन और एटोरवास्टेनिट का कांबिनेशन) के चिकित्सकीय परीक्षणों का परिणाम प्रकाशित किया था। इससे निष्कर्ष यह निकला था कि थेरेपी के साथ-साथ दवाओं की एक निश्चित खुराक हृदय रोग से निपटने में कारगर हो सकती है। इस आधुनिक जीवनशैली की भागदौड़ में सेहत कहीं पीछे छूटा मुद्दा हो गया है और यह लापरवाही कहीं न कहीं जानलेवा साबित हो रही है।  फास्ट फूड और जंक फूड खाने से दिल बेहद कमजोर हो जाता है। यही कारण है कि बाल और युवावस्थ...

पिट जाऊंगा -बोले सुशांत सिंह राजपूत

Image
  पिट जाऊंगा- बोले सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इंडिया टुडे के इवेंट माइंड रॉक्स 2019 में शामिल हुए. सेशन What Bollywood Taught Me के दौरान उन्होंने अपने प्रोफेशनल फ्रंट से लेकर पर्सनल लाइफ तक की बातें कीं. उन्होंने क्रिकेट के बारे में बातें कीं. इसके अलावा शो के मॉडरेटर सुशांत मेहता ने उनके साथ रेपिड फायर राउंड किया. जिसमें उन्होंने एक्टर से कुछ रोचक सवाल पूछे. इस दौरान सलमान खान को लेकर एक सवाल पूछे जाने पर सुशांत सिंह राजपूत घबराए नजर आए और उन्होंने कहा कि इसका जवाब देने पर वे सलमान से पिट जाएंगे. दरअसल रेपिड फायर राउंड के दौरान सुशांत से पूछा गया कि अगर उन्हें एक दिन के लिए सलमान खान के रूप में ट्रान्सफॉर्म होना हो तब वे क्या करना चाहेंगे. सुशांत जो कि रेपिड फायर राउंड में काफी फास्ट जवाब दे रहे थे इस सवाल पर ठहर गए. जब उनसे सवाल रिपीट किया गया तो उन्होंने हंसते हुए सवाल को टाल दिया कि अगर वो इसका जवाब देंगे तो फिर सलमान खान से पिट जाएंगे. रैपिड फायर राउंड में उनसे इसके अलावा पूछा गया कि रणबीर कपूर और रणवीर सिंह में वे किसे बेहतर एक्टर मा...

अहमदनगर - हमले की वारदात CCTV मे कैद

Image
अहमदनगर - पेट्रोल पंप कर्मचारी पर कोयता और तलवार से हमला कर 8 से 10 हमलावरो ने लुटा    पेट्रोल पंप , हमले की वारदात CCTV मे कैद ,  अहमदनगर :- शुक्रवार रात 4 बजे हमलावर लुटेरो ने कोयता और तलवार से पेट्रोल पंप कर्मचारी पर हमला कर पेट्रोल पंप पर रॉबरी की हैं , हमलावरो ने तलवार से उस कर्मचारी पर वार कर पेट्रोल पंप क़े कैबींन  से तकरीबन 50 हजार की लूट की हैं ,  पेट्रोल पंप पर किये हुये रॉबरी और कर्मचारी पर तलवार से किये हुये हमले की पुरी वारदात CCTV मे कैद हुई हैं।  अहमदनगर जीले क़े नेवासा तहेसील क़े करीब अहमदनगर - औरंगाबाद हायवे पर भारत पेट्रोलियम का पेट्रोल पंप हैं,, इस पेट्रोल पंप पर देर रात सोये हुये कर्मचारी पर अचानक 8 से 10 हमलावरो ने तलवार से हमला कर रॉबरी की हैं , रॉबरी कर उस जगह से लुटेरो के जाने क़े बाद उस जखमी कर्मचारी को इलाज क़े किये अस्पताल मे भर्ती कराया गया हैं  इस हमले और रॉबरी क़े वारदात को लेकर नेवासा तहेसील क़े सोनई पोलिस थाने मे आयपीसी 395,397,427, 342 क़े तहेत FIR दर्ज कराई गई हैं और उस CCTV क़े आधार से पोलिस लुटेर...

ok news intro

Image