NIFT छात्रा अदिति सिंह का फोटो शूट





पटना ।  पटना भीसणा वर्षा में लोग परेशान हैं। इस समस्‍या की पे  ध्‍यान दिलाने के लिए एक छात्रा ने 'जरा हटकर' तरीका अपनाया। NIFT  (पटना) की छात्रा व मॉडल अदिति सिंह ने जल-जमाव वाले विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपना फोटो शूट कराए तथा उन्‍हें सोशल मीडिया पर डाल दिया। जल-प्रलय के बीच जलपरी बनी लड़की की ये तस्‍वीरें वायरल हो गईं हैं। यूजर्स इसपर कमेंट्स कर रहे हैं। कोई सराहना कर रहा है तो कोई आलोचना।
अदिति ने जल-जमाव वाली सड़कों पर  वन पीस गाउन में फोटा शूट कराया है। तस्‍वीरों में फोकस अदिति पर है तथा बैकग्राउंड में जल-जमाव व इसमें गिरे पेड़, फंसी गाडि़यां, आते-जाते लोग आदि दिखाए गए हैं। 
सौरव अनुराज ने कहा कि मॉडल के मुस्कुराते चेहरे का मतलब यह है कि हमें मिलकर त्रासदी का सामना करना है।

Comments

Popular posts from this blog

निर्भया केस, प्रशासन ने दोषी अक्षय-विनय से पूछा- आखिरी बार परिवार से कब मिलना चाहते हो