कोरोना के साथ हंता वायरस ने दी दस्तक, ऐसे करें बचाव
कोरोना के साथ हंता वायरस ने दी दस्तक, ऐसे करें बचाव
कोरोना के साथ ही अब एक और घातक हंता वायरस ने दस्तक दे दी है। यह वायरस भी चीन से ही सामने आया है। चीन में हंता वायरस से एक शख्स की मौत हो चुकी। 32 अन्य लोगों की जांच चल रही है। हंता अपना विकराल रूप न धारण कर ले इसलिए इससे समय रहते बचाव करना भी जरूरी है।
नई दिल्ली। कोरोना के कहर के बीच नये घातक हंता वायरस ने दस्तक दे दी है। कोरोना की तरह ही हंता वायरस भी चीन से शुरू हुआ है। चीन के ह्युनाम में हंता वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है। आखिर हंता वायरस क्या है और इससे कैसे बचाव कैसे हो सकता है-
हंता वायरस से संक्रमित लोगों को बुखार, थकान, मांसपेशियों में दर्द होता है। ये दर्द खास तौर से जांघ-कूल्हे, पीठ और कंधे में ज्यादा हो सकता है। इसके अलावा सिरदर्द, चक्कर आना, ठंड लगना, पेट में दर्द, उल्टी और दस्त भी इस वायरस के संक्रमण में शामिल है। इस वायरस को पहचानने में देरी हुई तो इससे संक्रमित मरीज के फेफड़े में तरल पदार्थ भरने लगता है और फिर उसे सांस लेने में समस्या होती है।
हंता वायरस भी जानलेवा हो सकता है, अभी तक इस वायरस का कोई स्पष्ट इलाज नहीं है। केवल मेडिकल देखभाल और आईसीयू के जरिए मरीज की निगरानी की जाती है। ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिए मरीजों को सांस लेने में मदद पहुंचाई जाती है। इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सबसे जरूरी यही है कि बुखार और थकान वाले व्यक्ति चूहों से दूर रहें। चूहे और गिलहरी से ही ये वायरस फैलता है इसलिए उन्हें इसका खास ध्यान रखने की जरूरत होती है।
हंता वायरस से बचाव का सबसे आसान तरीका है कि घरों-कार्यालयों या फिर रहने वाली जगह पर चूहे नहीं पहुंच सकें। लगातार इस बात पर नजर रखें कि कोई चूहा घर में नहीं जा सके। चूहे और गिलहरी से खास दूरी बना के रखें।
Comments
Post a Comment