Posts

Showing posts from April, 2020

लॉकडाउन : 35 दिनों में बिहार पुलिस बन गई करोड़पति, जानें कैसे?

Image
पटना लॉकडाउन : 35 दिनों में बिहार पुलिस बन गई करोड़पति, जानें कैसे?  पटना :  कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश को 40 दिनों का तक लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन में आवश्क सेवाओं को छोड़कर सभी को रोक दिया गया था. बिहार में घरों से बेवजह बाहर निकले वाले लोगों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. आयकर, जीएसटी विभाग भले ही राजस्व नहीं आने से परेशान हों, पुलिस सरकार का खजाना भरने में पीछे नहीं हैं. चौंकाने वाली बात है कि कोरोना ने सरकार का खजाना भरने वाले विभागों को भले ही पाई-पाई के लिये तरसा दिया है, पर पुलिस का खजाना खूब भर रहा है. लाॅकडाउन के इन 35 दिनों में पुलिस को करोड़पति बना दिया है. लाॅकडाउन जारी होने की तिथि से अब तक राज्य भर में पुलिस ने आम लोगों से जुर्माने के तौर पर 10 करोड़ 44 लाख 11 हजार 237 रुपये वसूल किये हैं. पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से पेश आ रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से औसतन 30 लाख रुपये प्रतिदिन वसूल रही है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस चाहती है कि लोग कानून का उल्लंघन न करें. जुर्माना या अन्य कार्रव...

बॉलिवुड को दूसरा सदमा: मुंबई में ऋषि कपूर का निधन

Image
बॉलिवुड को दूसरा सदमा: मुंबई में ऋषि कपूर का निधन बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है। ऋषि लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका इलाज यूएस में चल रहा था। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं रहे। गुरुवार को 67 साल की उम्र में उनका मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह 2 साल से कैंसर से लड़ रहे थे। उनके भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि बुधवार सुबह ऋषि को हॉस्पिटल ले जाया गया था। उनको सांस लेने में तकलीफ थी। ऋषि की मौत के बाद अमिताभ बच्चन सहित कई बॉलिवुड सिलेब्स ने ट्वीट किए हैं। बता दें कि इरफान खान की मौत के दूसरे दिन ऋषि कपूर का जाना पूरे देश के लिए बड़े सदमे की बात है। यूएस में चला था इलाज सितंबर 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर का पता चलने के बाद वह पत्नी नीतू सिंह के साथ न्यू यॉर्क इलाज के लिए गए थे। उनके परिवार ने लंबे वक्त तक बीमारी छिपाने की कोशिश की थी। वहां लगभग 1 साल इलाज करवाने के बाद वह सितंबर 2019 में भारत लौटे थे। परिवार ...

Rishi Kapoor Death: अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, अमिताभ बच्चन बोले- 'मैं टूट गया'

Image
Rishi Kapoor Death: अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, अमिताभ बच्चन बोले- 'मैं टूट गया' बुधवार को सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऐसे में अब एक और बड़ी दुखद खबर सामने आई है। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि ऋषि कपूर का निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर अमिताभ के इस ट्वीट के सामने आते ही फैंस और सितारों ने श्रद्धांजलि देना और शोक जाहिर करना शुरू कर दिया है। अमिताभ बच्चन ने आज (30 अप्रैल) की सुबह नौ बजकर 32 मिनट पर ट्वीट किया। अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, ' वो चले गए.. ऋषि कपूर... वो चले गए.. उनका निधन हो गया। मैं टूट गया हूं।'  बता दें कि मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद ऋषि को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  उस वक्त रणधीर कपूर ने कहा था, ''वह अस्पताल में हैं और कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्हें सांस लेने में दिक्क़त हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।' याद दिला दें कि इससे पहले फ़रवरी महीने में भी ऋषि कपूर को दो बार अस्पताल में भ...

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र निधन

Image
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र निधन बॉलीवुड एक्टर इरफान खान जो कि लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे, आज जिंदगी की जंग हार गए. मंगलवार को खबर सामने आई थी कि अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बॉलीवुड एक्टर इरफान खान जो कि लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे, आज जिंदगी की जंग हार गए. मंगलवार को खबर सामने आई थी कि अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इरफान की तबीयत काफी बिगड़ गई थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल के आईसीयू वो आईसीयू में भर्ती थे. अब ये खबर सामने आई है कि उन्होंने जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इरफान खान की मौत की जानकारी देते हुए परिवार की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जो काफी भावुक कर देने वाला है.जारी बयाने में कहा गया, मैंने यकीन किया, ''मैं हार गया. इरफान खान अक्सर इन शब्दों का प्रयोग किया करते थे. साल 2018 में कैंसर से लड़ते समय भी इरफान ने अपने नोट में ये बात कही...

Coronavirus: किसने नेपाल से रची भारत में कोरोना फैलाने की साजिश !जानें कौन है जालिम मुखिया?

Image
Coronavirus: किसने  नेपाल से रची भारत में कोरोना फैलाने की साजिश !जानें कौन है जालिम मुखिया?  नेपाल में रहने वाला एक अवैध हथियारों का तस्कर भारत मे कोरोना महामारी फैलाने की साजिश रच रहा है. जालिम मुखिया नाम का ये शख्स हथियारों का तस्कर है और भारत में कोरोना महामारी फैलाने के लिए इसने 40 से 50 कोरोना संदिग्धों को भारत भेजा है. कौन है जालिम मुखिया? जानकारी के मुताबिक जालिम मुखिया को जालिम मियां के नाम से भी जाना जाता है. जालिम मुखिया बिहार नेपाल सीमा पर स्थित नेपाल के पर्सा जिले के जगरनाथपुर गांवपालिका का मेयर है. जालिम नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का स्थानीय नेता है. वह नेपाल बॉर्डर के रास्ते हथियारों की स्मगलिंग करता है. बताया जाता है कि वह माओवादी ग्रुप का भी सदस्य रह चुका SSB ने किया अलर्ट जालिम मुखिया की इस हरकत को लेकर और कोरोना संदिग्धों के नेपाल से भारत आने की गतिविधियों के बारे बेतिया के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और SP को अलर्ट कर दिया गया है. उन्हें 47वी वाहिनी बटालियन सीमा सुरक्षा बल (SSB) पनटोका, रामगढ़वा के कमांडेंड ने अलर्ट रहने को कहा है. जानकारी के मुताबिक SSB न...