लॉकडाउन : 35 दिनों में बिहार पुलिस बन गई करोड़पति, जानें कैसे?

लॉकडाउन : 35 दिनों में बिहार पुलिस बन गई करोड़पति, जानें कैसे? 

पटना : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश को 40 दिनों का तक लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन में आवश्क सेवाओं को छोड़कर सभी को रोक दिया गया था. बिहार में घरों से बेवजह बाहर निकले वाले लोगों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. आयकर, जीएसटी विभाग भले ही राजस्व नहीं आने से परेशान हों, पुलिस सरकार का खजाना भरने में पीछे नहीं हैं. चौंकाने वाली बात है कि कोरोना ने सरकार का खजाना भरने वाले विभागों को भले ही पाई-पाई के लिये तरसा दिया है, पर पुलिस का खजाना खूब भर रहा है. लाॅकडाउन के इन 35 दिनों में पुलिस को करोड़पति बना दिया है. लाॅकडाउन जारी होने की तिथि से अब तक राज्य भर में पुलिस ने आम लोगों से जुर्माने के तौर पर 10 करोड़ 44 लाख 11 हजार 237 रुपये वसूल किये हैं.

पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से पेश आ रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से औसतन 30 लाख रुपये प्रतिदिन वसूल रही है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस चाहती है कि लोग कानून का उल्लंघन न करें. जुर्माना या अन्य कार्रवाई करने का मकसद कानून का पालन कराना है. अभी तक के लॉकडाउन में पुलिस जिस तरह से कार्रवाई कर रही है उससे साबित होता है कि हमारे पुलिसकर्मी मुस्तैदी - सक्रियता से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

45 गिरफ्तार, 31 एफआइआर

सोमवार को लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर राज्य भर में 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 31 मामले दर्ज किये गये़ 1449 वाहन जब्त कर 29 लाख 33 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया़ वहीं ,रविवार को 40 मामले दर्ज किये गये़ 75 लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ 1812 वाहन जब्त कर 39 लाख 36 हजार 100 रुपये का जुर्माना वसूला गया था.

पुलिस की अब तक की कार्रवाई

गिरफ्तारी- 1496

एफआइआर- 1597

वाहन जब्त- 45551

जुर्माना - 10,44, 11,237

गौरतलब बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार 69 और नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 346 हो गयी है. बिहार के कुल 38 जिलों में से 25 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक प्रकाश में आये हैं.

Comments

Popular posts from this blog

निर्भया केस, प्रशासन ने दोषी अक्षय-विनय से पूछा- आखिरी बार परिवार से कब मिलना चाहते हो