ऋचा दुबे को लखनऊ के कृष्णानगर इलाके से गिरफ्तार

कानपुर गोलीकांड के आरोपी और गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे को लखनऊ के कृष्णानगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. ऋचा दुबे को लेकर पुलिस कानपुर पहुंची है. उससे पूछताछ जारी है.

इस बीच उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गैंगस्टर विकास दुबे को हिरासत में ले लिया है और पुलिस उसे कानपुर लेकर आ रही है. मुख्य आरोपी विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे भी लगातार चर्चा में हैं. ऋचा को लेकर नया खुलासा हुआ. विकास की पत्नी ऋचा दुबे ने साल 2015 में गांव में समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्यता ली थी. इसी साल उसने सपा के स्वघोषित समर्थन से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ा था.

हालांकि इस मामले के सामने आने पर सपा ने सफाई देते हुए कहा कि इस तरह की सदस्यता को कोई जिम्मेदार सदस्यता नहीं कहा जाता है. जिस तरह से बीजेपी मिस्ड कॉल से सदस्य बनाती है उसी तरह से गांव में लोग सदस्यता लेते हैं. पार्टी का कहना है ऋचा का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. सपा ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया

Comments

Popular posts from this blog

निर्भया केस, प्रशासन ने दोषी अक्षय-विनय से पूछा- आखिरी बार परिवार से कब मिलना चाहते हो