Posts

Showing posts from October, 2019

ब्रेकिंग-प्रतापगढ़ जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने दीपावली पर्व की खुशियां ...

Image

#पालघर मे हो जाता बड़ा #धमाका, पालघर #पुलिस, #क्राइमब्रांच ने किया मिशन फेल

Image

NIFT छात्रा अदिति सिंह का फोटो शूट

Image
पटना ।    प टना भीसणा वर्षा में लोग परेशान हैं। इस समस्‍या की पे  ध्‍यान दिलाने के लिए एक छात्रा ने ' जरा हटकर ' तरीका अपनाया। NIFT  (पटना) की छात्रा व मॉडल अदिति सिंह ने जल-जमाव वाले विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपना फोटो शूट कराए तथा उन्‍हें सोशल मीडिया पर डाल दिया। जल-प्रलय के बीच जलपरी बनी लड़की की ये तस्‍वीरें वायरल हो गईं हैं। यूजर्स इसपर कमेंट्स कर रहे हैं। कोई सराहना कर रहा है तो कोई आलोचना। अदिति ने जल-जमाव वाली सड़कों पर  वन पीस गाउन में फोटा शूट कराया है। तस्‍वीरों में फोकस अदिति पर है तथा बैकग्राउंड में जल-जमाव व इसमें गिरे पेड़ , फंसी गाडि़यां , आते-जाते लोग आदि दिखाए गए हैं।  सौरव अनुराज ने कहा कि मॉडल के मुस्कुराते चेहरे का मतलब यह है कि हमें मिलकर त्रासदी का सामना करना है।