निर्भया केस, प्रशासन ने दोषी अक्षय-विनय से पूछा- आखिरी बार परिवार से कब मिलना चाहते हो
निर्भया केस / जेल प्रशासन ने दोषी अक्षय-विनय से पूछा- आखिरी बार परिवार से कब मिलना चाहते हो; 2 गुनहगार परिजन से मिल चुके (Oknews)नई दिल्ली. निर्भया केस के चारों गुनहगारों को अपने परिवारों से मिलने के बारे में लिखित तौर पर सूचित किया गया है। तिहाड़ जेल प्रशासन के एक अफसर के मुताबिक, मुकेश और पवन को बताया गया है कि वो परिवारों से अंतिम मुलाकात कर चुके हैं। वहीं, दो अन्य दोषियों अक्षय और विनय से पूछा गया है कि वे कब परिवार से मुलाकात करना चाहते हैं। चारों दोषियों के लिए अब तक कुल तीन बार डेथ वॉरंट जारी किए जा चुके हैं। लेकिन, हर बार कानूनी वजहों से उनकी फांसी टलती रही है। आखिरी मुलाकात का वक्त... न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में तिहाड़ जेल प्रशासन के एक आला अफसर ने कहा, “हमने चारों दोषियों को लिखित तौर पर उनके परिवारों से अंतिम मुलाकात के बारे में बताया है। मुकेश और पवन को सूचित किया गया है कि वो अपने परिवारों से 1 फरवरी के डेथ वारंट से पहले मिल चुके हैं। दो अन्य दोषियों अक्षय और विनय से पूछा गया है कि वे ये बताएं कि परिवार से अंतिम मुलाकात कब करना चाहते हैं।” तीन बार टली फांसी ...
Comments
Post a Comment