Posts

Showing posts from July, 2020

मोदी ने सत्ता में आने के लिए अपनी फेक मजबूत छवि गढ़ी, यह अब भारत की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है

Image
 मोदी ने सत्ता में आने के लिए अपनी फेक मजबूत  छवि गढ़ी, यह अब भारत की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- पीएम मोदी को यह समझना होगा की चीनी उनकी छवि पर हमला कर रहे हैं। -फाइल फोटो चीन जान चुका है कि प्रधानमंत्री मोदी को अपनी फेक मजबूत छवि की चिंता है: राहुल गांधी ‘अगर मोदी अपनी छवि बचाने में लगे रहते हैं तो भारतीय प्रधानमंत्री किसी काम के नहीं रह जाएंगे’ (Oknews):  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया- पीएम ने सत्ता में आने के लिए अपनी फेक मजबूत छवि गढ़ी। यह उनकी सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन भारत के लिए अब यह सबसे बड़ी कमजोरी है।  राहुल ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें उन्होंने चिंता जताई है कि चीन आज हमारे इलाके में आकर बैठे हैं। इसमें उन्होंने चीन की रणनीति का खुलासा किया है है। ‘‘चीन बगैर रणनीति के कोई कदम नहीं उठाता। उनके दिमाग में दुनिया का नक्शा है और वह अपने हिसाब से उसे आकार दे रहा है। इसी में ग्वादर और बेल्ट एंड रोड भी शामिल है।...

राजस्थान: पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई

Image
राजस्थान: पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई   :विधानसभा स्पीकर के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- पायलट गुट की अपील प्री-मैच्योर, स्पीकर ने अभी सिर्फ नोटिस जारी किए हैं (Oknews) :  राजस्थान में सियासी घमासान के बीच हाईकोर्ट में सचिन पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई हो रही है। विधानसभा स्पीकर की ओर से जारी नोटिस के खिलाफ पायलट गुट ने याचिका लगाई थी। चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है। सूत्रों के मुताबिक विधानसभा स्पीकर की ओर से पैरवी कर रहे अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी है कि पायलट गुट की याचिका प्री-मैच्योर है, यह खारिज होनी चाहिए।स्पीकर के आदेश को सिर्फ लिमिटेड ग्राउंड पर ही चैलेंज किया जा सकता है, लेकिन पायलट गुट की याचिका में ऐसा कोई आधार नहीं है। दूसरी ओर पायलट गुट के वकील हरीश साल्वे ने कहा कि विधानसभा का सत्र नहीं चल रहा है, ऐसे में व्हिप का मतलब नहीं है। सुनवाई के बीच कोर्ट के बाहर हंगामा हो गया। वकीलों को अंदर जाने से रोक दिया गया। कोर्ट नंबर-1 में एंट्री को लेकर गार्ड और वकीलों ...

मंदिर निर्माण की तारीख तय:अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण 5 अगस्‍त से होंगी..

Image
  मंदिर निर्माण की तारीख तय: अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण  5 अगस्‍त  तस्वीर अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के मॉडल की है। यह मंदिर 161 फीट ऊंचा बनाया जायेगा  (Oknews) :  अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्‍त को होगा। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय को 3 और 5 अगस्‍त की तारीख भेजी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएमओ ने 5 अगस्त को चुना है। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भूमि पूजन में शामिल हो सकते हैं।  राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शनिवार को बैठक हुई थी। इसमें राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र समेत 12 सदस्य शामिल हुए थे, जबकि तीन सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद थे। दरअसल, ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास प्रधानमंत्री को अयोध्या आने का निमंत्रण पत्र पहले भेज चुके हैं। अयोध्‍या में 161 फीट ऊंचा राम मंदिर बनाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 5 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 3:10 बजे तक अयोध्या में रहेंगे...

अस्पताल में अमिताभ का दूसरा दिन, किसी खास ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं

Image
अस्पताल में अमिताभ का दूसरा दिन,  किसी खास ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं अमिताभ बच्चन जब घर में होते थे तो देर रात तक अपने फैंस को चिटि्ठयां लिखा करते थे। अमिताभ ने रविवार रात ब्लॉग में अपने दो चाहने वालों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं बिग बी और अभिषेक दोनों को आइसोलेशन वार्ड के अलग-अलग कमरों में रखा गया है (Oknews) कोविड-19 के संक्रमित अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक दो दिन से नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे क्लिनिकली स्टेबल हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से दी है।  रिपोर्ट में लिखा गया है, "वे दोनों आइसोलेशन वार्ड में हैं और क्लिनिकली स्टेबल हैं। फिलहाल, उन्हें किसी खास ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है। उनके लिए फर्स्ट लाइन मेडिकेशन ही सही है। उन्हें सपोर्टिव थेरेपी दी जा रही है। उनकी नब्ज ठीक चल रही है और भूख भी अच्छी लग रही है।" उनके रविवार को हुए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आज आएगी। 10वें या 12वें दिन दिखता है ज्यादा असर: डॉक्टर नानावटी हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर सर्विस के हेड डॉ. अब्दुल अहमद अंसारी ने...

राजस्थान में गहलोत vs पायलट

Image
राजस्थान में गहलोत vs पायलट जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर विधायकों की मीटिंग हुई। दिल्ली से अजय माकन (बीच में) भी पहुंचे। गहलोत समेत कई विधायक विक्ट्री साइन बनाकर बता रहे हैं कि सियासी संकट में जीत उनकी हुई है। सचिन पायलट विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में जांच कर रही एसओजी का नोटिस का मिलने के बाद से नाराज राजस्थान कांग्रेस के इंचार्ज अविनाश पांडे ने कहा- हमारे पास 109 विधायकों के समर्थन पत्र; पायलट का 30 विधायकों के समर्थन का दाव (Oknews)जयपुर.  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर विधायकों की बैठक हुई। इसी दौरान मुख्यमंत्री और विधायकों की विक्ट्री साइन दिखाते हुए फोटो आई। इससे यह दिखाने की कोशिश की गई कि मामला सरकार की पकड़ में है, लेकिन हकीकत कुछ अलग दिखी। कांग्रेस के पास 107 विधायक है। गहलोत खेमे का दावा है कि बैठक में 102 विधायक पहुंचे। सीएम के मीडिया सलाहकार ने तो कह दिया कि बैठक में पूरे 107 विधायक पहुंचे। वहीं, सचिन पायलट समेत 18 कांग्रेसी विधायक मीटिंग में नहीं पहुंचे। लिहाजा, गहलोत कमजोर पड़ते नजर आ रहे हैं। बहुमत के लिए 101 विधायक जरूरी हैं। स...

राजस्थान में बदलता सियासी घटनाक्रम !!

Image
राजस्थान में बदलता सियासी घटनाक्रम / कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद विधायकों को 4 बसों से होटल भेजा गया, बैठक में गहलोत के समर्थन में रेजोल्यूशन पास मुख्यमंत्री निवास पर विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद वहां मौजूद गहलोत समर्थक सभी विधायकों को बसों से सीधे माउंट फेयर होटल भेजा गया। गहलोत भी उनके साथ गए Jul 13, 2020, 5:45 (Oknews)जयपुर.  मुख्यमंत्री गहलोत के आवास पर सोमवार सुबह विधायक दल की बैठक हुई। इसके बाद गहलोत ने उनकी सरकार सुरक्षित होने का दावा किया। बैठक के बाद वहां मौजूद सभी विधायकों को 4 बसों से सीधे फेयर माउंट होटल भेज दिया गया। उनके साथ बस में बैठकर गहलोत भी गए। इससे पहले बैठक में शामिल होने वाले विधायकों को पुलिस एस्कॉर्ट के बीच सुरक्षा में लाया गया। गहलोत के साथ 96 से 98 विधायकों के आने की खबर है। हालांकि, दावा 107 का किया जा रहा है। बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल ने रेजोल्यूशन पास किया। इसमें कहा गया कि सरकार के खिलाफ काम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रेजोल्यूशन में यह भी कहा गया कि भाजपा द्वारा लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश...

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना से संक्रमित, मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती

Image
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना से संक्रमित, मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती      बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी खुद अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी। जानकारी देते हुए पहले अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।' उन्होंने यह भी लिखा , 'पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।' इसके कुछ देर बाद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, 'आज मैं और पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हम दोनों को हल्के लक्षण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों सभी की जांच...

5 लाख के इनामी अपराधी विकास दुबे ढेर

Image
विकास दुबे पर 5 लाख का इनाम था. पुलिस की माने तो उज्जैन से कानपुर लाते समय विकास दुबे ने भागने की कोशिश की. इस दौरान एनकाउंटर हुआ और वह मारा गया. विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर कानपुर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, '5 लाख के इनामी विकास दुबे को उज्जैन से गिरफ्तार किये जाने के बाद पुलिस और एसटीएफ टीम आज 10 जुलाई को कानपुर नगर ला रही थी. कानपुर नगर भौंती के पास पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. विकास दुबे और पुलिसकर्मी घायल हो गए.' कानपुर पुलिस के मुताबिक, 'इस दौरान विकास दुबे ने घायल पुलिस कर्मी की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की. पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उसे घेर कर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं माना और पुलिस टीम पर फायर करने लगा. पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की. इस दौरान विकास दुबे घायल हो गया.' पुलिस के अनुसार, घायल विकास दुबे को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज का दौरान 5 लाख के इनामी विकास दुबे की मौत हो गई. कानपुर पुलिस की ओर से अभी बयान जारी किया गया है. इस बाबत कोई भी पुलिस अधिकारी कैमर...

लेडी सिंघम रूबी यादव ने बताया- विकास दुबे को कैसे पकड़ा

Image
लेडी सिंघम ने बताया कि सुबह के उनकी टीम राउंड पर थी तभी उन्हें जानकारी मिली कि एक फूलवाले ने विकास दुबे जैसे संदिग्ध को देखा है. फूलवाले ने ही टीम को कॉल किया था. फिर मैंने अपनी टीम से कहा कि जब तक हम कन्फर्म नहीं हो जाते तब तक उसको पकड़ना नहीं है. विकास दुबे बाहर घूम रहा था और कुछ भी कर सकता था. फिर हमारी टीम उसके पीछे लग गई. उसने 250 रुपये का टिकट लिया और शंख द्वार से एंट्री की, तब तक हमारी टीम ने उस पर कोई एक्शन नहीं लिया था. अपने सिक्युरिटी गार्ड से फोटो भेजने के लिए कहा, जो फोटो मेरे पास आई, उसमें उसका हुलिया बदला हुआ था. उसने बाल छोटे करा रखे थे, चश्मा और मास्क लगा रखा था और वो दुबला लग रहा था. हुलिया देखकर उसकी पहचान कर पाना मुश्किल लग रहा था. मैंने अपनी टीम को वॉच करने को कहा. जितनी देर में उसने दर्शन किए, उतनी देर में मैंने गूगल कर उसकी तस्वीर खंगाल ली.  गूगल सर्च में वांटेड फोटो में उसके सिर पर चोट का निशान था. मेरे गार्ड ने जो फोटो भेजा था, उसे फिर मैंने जूम करके देखा तो उसके माथे पर चोट के निशान थे. इसके बाद मैं कन्फर्म हो गई कि ये विकास दुबे है, लेकिन मैंने...

ऋचा दुबे को लखनऊ के कृष्णानगर इलाके से गिरफ्तार

Image
कानपुर गोलीकांड के आरोपी और गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे को लखनऊ के कृष्णानगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. ऋचा दुबे को लेकर पुलिस कानपुर पहुंची है. उससे पूछताछ जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गैंगस्टर विकास दुबे को हिरासत में ले लिया है और पुलिस उसे कानपुर लेकर आ रही है. मुख्य आरोपी विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे भी लगातार चर्चा में हैं. ऋचा को लेकर नया खुलासा हुआ. विकास की पत्नी ऋचा दुबे ने साल 2015 में गांव में समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्यता ली थी. इसी साल उसने सपा के स्वघोषित समर्थन से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ा था. हालांकि इस मामले के सामने आने पर सपा ने सफाई देते हुए कहा कि इस तरह की सदस्यता को कोई जिम्मेदार सदस्यता नहीं कहा जाता है. जिस तरह से बीजेपी मिस्ड कॉल से सदस्य बनाती है उसी तरह से गांव में लोग सदस्यता लेते हैं. पार्टी का कहना है ऋचा का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. सपा ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया

भारत मे कोरोना वैक्सीन तैयार ! 15 अगस्त को हो सकता है लॉन्च

Image

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

Image
◆हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजली  उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों ने हाल के दिनों में सबसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। यहां एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गए पुलिस दस्ते पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस के एक क्षेत्राधिकारी और 2 एसआई समेत 8 पुलिस कर्मी शहीद हो गए। इसके अलावा कई अन्य जवान घायल भी हुए हैं। ये सभी पुलिस जवान उत्तर प्रदेश के कुख्या हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गए थे। विकास दुबे कानपुर का हिस्ट्रीशीटर हैं इसके ऊपर 60 मुकदमे दर्ज है। विकास दुबे इससे पहले भी थाने में घुसकर राज्यमंत्री और पुलिस कर्मी सहित कई लोगों की हत्या कर चुका है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद कानपुर नगर में कर्तव्यपालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 8 पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धाञ्जलि दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 2/3 जुलाई, 2020 की रात की है। जनपद कानपुर नगर  के थाना चौबेपुर के ग्राम बिकरू के ही एक व्यक्ति की शिकायत पर हिस्ट्री शीटर विकास दुबे  ...