मोदी ने सत्ता में आने के लिए अपनी फेक मजबूत छवि गढ़ी, यह अब भारत की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है
मोदी ने सत्ता में आने के लिए अपनी फेक मजबूत छवि गढ़ी, यह अब भारत की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- पीएम मोदी को यह समझना होगा की चीनी उनकी छवि पर हमला कर रहे हैं। -फाइल फोटो चीन जान चुका है कि प्रधानमंत्री मोदी को अपनी फेक मजबूत छवि की चिंता है: राहुल गांधी ‘अगर मोदी अपनी छवि बचाने में लगे रहते हैं तो भारतीय प्रधानमंत्री किसी काम के नहीं रह जाएंगे’ (Oknews): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया- पीएम ने सत्ता में आने के लिए अपनी फेक मजबूत छवि गढ़ी। यह उनकी सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन भारत के लिए अब यह सबसे बड़ी कमजोरी है। राहुल ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें उन्होंने चिंता जताई है कि चीन आज हमारे इलाके में आकर बैठे हैं। इसमें उन्होंने चीन की रणनीति का खुलासा किया है है। ‘‘चीन बगैर रणनीति के कोई कदम नहीं उठाता। उनके दिमाग में दुनिया का नक्शा है और वह अपने हिसाब से उसे आकार दे रहा है। इसी में ग्वादर और बेल्ट एंड रोड भी शामिल है।...